सीतापुर:रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस के एक प्रति निधिमंडल ने जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर वहां अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में चौथे स्तंभ के रूप में स्थापित प्रेस मीडिया की स्वतंत्रता की ओर आकर्षित करते हुए कहा गया कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार स्थापित हुई है वह किसी भी स्थिति में अपनी बुराई सुनने को तैयार नहीं है इसका परिणाम है कि आज यदि मीडिया का कोई व्यक्ति केन्द्र सरकार की नाकामियों की ओर आम जनमानस का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करता है तो सरकार सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग कर उसके माध्यम से उसे अनायास ही परेशान किया जाता है।कांग्रेसियों ने महामहिम से मांग की की केन्द्र सरकार के इशारे पर न्यूज वेबसाइट न्यूज क्लिक के पत्रकारों पर की जा रही उक्त कार्रवाई को तुरन्त बन्द कराए जाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश निर्गत करने का निवेदन किया।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शिशिर बाजपेई कोषाध्यक्ष आमोद मिश्र सेवादल अध्यक्ष संजय दीक्षित जेपी शुक्ला अभिषेक पांडे भोलानाथ पांडे कान्हा बाजपेई संजय सिंह रामपाल यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शिशिर बाजपेई कोषाध्यक्ष आमोद मिश्र सेवादल अध्यक्ष संजय दीक्षित जेपी शुक्ला अभिषेक पांडे भोलानाथ पांडे कान्हा बाजपेई संजय सिंह रामपाल यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी
No comments:
Post a Comment