प्रयागराज शंकरगढ़ । थाना क्षेत्र के गोबरा हेवार निवासी एक व्यक्ति के घर के पीछे लगे दरवाजे पर दबंग महिला द्वारा ताला लगाकर ईंट की दीवार खड़ी करके रास्ता बंद कर दिया जिसकी शिकायत शंकरगढ़ थाने सहित राजस्व विभाग में की गई है।
गोबरा हेबार निवासी राम सुमिरन मिश्रा पुत्र राम शंकर मिश्र ने शंकरगढ़ थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि प्रार्थी अपनी पुस्तैनी जमीन पर घर बनाकर परिवार सहित रहता है। प्रार्थी द्वारा घर पीछे कुछ जमीन छोड़कर 20 साल पहले उसमे सेफ्टी टैंक बनाया गया था । तथा शेष जमीन में जाने के लिए घर के पीछे से 30 सालों से लोहे का दरवाजा लगा है। इसी दरवाजे से प्रार्थी 30 सालों से गुजर बसर करता चला आ रहा है। घर के पीछे लगे दरवाजे के पास ही खड़ंजा सड़क भी बनी है। शिकायत की गई कि प्रार्थी के दरवाजे में पड़ोस की ही दबंग किस्म की महिला स्मिता मिश्रा पत्नी मनीष मिश्रा तथा उसका ससुर राम अभिलाष मिश्रा निवासी गोबरा हेवार थाना शंकरगढ़ जबरिया ताला लगाकर मेरा आना-जाना बंद कर दिया। महिला व उसके परिवार की नजर मेरे जमीन पर पहले से ही थी जिसकी शिकायत मैंने पूर्व में हल्का लेखपाल राजस्व विभाग तथा शंकरगढ़ थाने में की थी। उक्त महिला दबंग किस्म की है। इस पर कोई ठोस कार्रवाई न होने से यह मनबढ़ हो गई है। 6 सितंबर 2023 की रात दरवाजे में बाहर से ताला लगाकर चोरी छुपे मेरे दरवाजे के बाहर ईट की पक्की दीवार खड़ी कर दी है। जब मैंने विरोध किया तो मुझे जान से मरवाने की धमकी देते गाली गलौज करने लगी तथा झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कहने लगी। महोदय उक्त महिला का कुछ राजनैतिक व्यक्तियों से संबंध है। जिससे इस पर करवाई नही हो रही है। मेरे दरवाजे पर दीवाल खड़ी कर करने से मेरा अपनी जमीन तथा सेफ्टी टैंक के पास आना-जाना अवरुद्ध हो गया है । प्रार्थी ने निवेदन किया है कि मेरे दरवाजे के बाहर अवैध रूप से खड़ी दीवार को तत्काल गिरवाया जाए तथा मेरे सेफ्टी टैंक व जमीन से उक्त महिला का कब्जा हटाया जाए अन्यथा प्रार्थी की अपूर्णनीय क्षति होगी।
गोबरा हेबार निवासी राम सुमिरन मिश्रा पुत्र राम शंकर मिश्र ने शंकरगढ़ थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि प्रार्थी अपनी पुस्तैनी जमीन पर घर बनाकर परिवार सहित रहता है। प्रार्थी द्वारा घर पीछे कुछ जमीन छोड़कर 20 साल पहले उसमे सेफ्टी टैंक बनाया गया था । तथा शेष जमीन में जाने के लिए घर के पीछे से 30 सालों से लोहे का दरवाजा लगा है। इसी दरवाजे से प्रार्थी 30 सालों से गुजर बसर करता चला आ रहा है। घर के पीछे लगे दरवाजे के पास ही खड़ंजा सड़क भी बनी है। शिकायत की गई कि प्रार्थी के दरवाजे में पड़ोस की ही दबंग किस्म की महिला स्मिता मिश्रा पत्नी मनीष मिश्रा तथा उसका ससुर राम अभिलाष मिश्रा निवासी गोबरा हेवार थाना शंकरगढ़ जबरिया ताला लगाकर मेरा आना-जाना बंद कर दिया। महिला व उसके परिवार की नजर मेरे जमीन पर पहले से ही थी जिसकी शिकायत मैंने पूर्व में हल्का लेखपाल राजस्व विभाग तथा शंकरगढ़ थाने में की थी। उक्त महिला दबंग किस्म की है। इस पर कोई ठोस कार्रवाई न होने से यह मनबढ़ हो गई है। 6 सितंबर 2023 की रात दरवाजे में बाहर से ताला लगाकर चोरी छुपे मेरे दरवाजे के बाहर ईट की पक्की दीवार खड़ी कर दी है। जब मैंने विरोध किया तो मुझे जान से मरवाने की धमकी देते गाली गलौज करने लगी तथा झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कहने लगी। महोदय उक्त महिला का कुछ राजनैतिक व्यक्तियों से संबंध है। जिससे इस पर करवाई नही हो रही है। मेरे दरवाजे पर दीवाल खड़ी कर करने से मेरा अपनी जमीन तथा सेफ्टी टैंक के पास आना-जाना अवरुद्ध हो गया है । प्रार्थी ने निवेदन किया है कि मेरे दरवाजे के बाहर अवैध रूप से खड़ी दीवार को तत्काल गिरवाया जाए तथा मेरे सेफ्टी टैंक व जमीन से उक्त महिला का कब्जा हटाया जाए अन्यथा प्रार्थी की अपूर्णनीय क्षति होगी।
No comments:
Post a Comment