सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर व एनसीआर सहित समूचे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए ।डर की वजह से लोग अपने अपने घरों व दफ्तरों से बाहर निकल आए ।क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।भूकंप का केंद्र विंदु नेपाल भारत सीमा पर था।जहाँ तीव्रता स्केल दर 5- 5 रही। इसके बावजूद भी समाचार लिखे जाने तक कहीं से जान माल के नुकसान की जानकारी नहीं मिली।
जानकारी के अनुसार सीतापुर, लखीमपुर लखनऊ एनसीआर में मंगलवार को लगभग 2बजकर 53 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। गांव देहात सहित शहरी क्षेत्र के वाशिंदे भूकम्प के झटके महसूस कर लोग अपने अपने घरों व दफ्तरों से बाहर निकल आए।सीतापुर जनपद के तम्बौर लालपुर लहरपुर केसरगंज कस्बा हरगांव के काजी टोला, मुरादनगर, पिपरा, जलालीपुर , झरेखापुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए गए।
क्षेत्र वासियों ने बताया कि घर में अचानक दो बजकर 53 मिनट पर घर की दरवाजे खिड़कियाँ सहित कुर्सियां, पंखे हिलने लगे।भूकंप आने को महसूस कर सभी लोग घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप का केन्द्र बिन्दु नेपाल भारत सीमा पर होने के कारण लखीमपुर, गोला, पलिया, धौरहरा, लहरपुर, बाराबंकी, हरगांव, तंबौर, सीतापुर, लखनऊ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिनका असर दस सेकंड तक रहा इस दौरान भय का माहौल बना रहा।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी
क्षेत्र वासियों ने बताया कि घर में अचानक दो बजकर 53 मिनट पर घर की दरवाजे खिड़कियाँ सहित कुर्सियां, पंखे हिलने लगे।भूकंप आने को महसूस कर सभी लोग घरों से बाहर निकल आए।
भूकंप का केन्द्र बिन्दु नेपाल भारत सीमा पर होने के कारण लखीमपुर, गोला, पलिया, धौरहरा, लहरपुर, बाराबंकी, हरगांव, तंबौर, सीतापुर, लखनऊ में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिनका असर दस सेकंड तक रहा इस दौरान भय का माहौल बना रहा।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी
No comments:
Post a Comment