वन कर्मी ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना देकर लगाई फरियाद - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

वन कर्मी ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना देकर लगाई फरियाद

#DRS NEWS 24Live
वन कर्मी ने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना देकर लगाई फरियाद
    सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:जिले के वन विभाग में तैनात एक कर्मचारी ने लोगों से झूठी सूचना पा पाकर तंग होकर उसने अपने उच्च अधिकारियों से ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कराए जाने की फरियाद लगाई,जो झूठी सूचना देकर सरकारी समय की बर्बादी करने पर तुले हुए हैं।
    जानकारी के अनुसार जिले के वन विभाग हरगांव रेंज में तैनात नंद लाल ने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है कि क्षेत्र के कुछ आराजक तत्व गलत सूचना देकर  अनावश्यक बातें करते हैं।
   इस बात से पीड़ित नंद लाल ने अपने उच्चाधिकारियो समेत  प्रशासन को जान कारी दी है और बताया कि क्षेत्र में अवैध पेड़ कटान नहीं भी होता है तब भी ऐसे लोग गलत सूचना देकर सरकारी समय की बर्बादी करने पर तुले रहते हैं। वन कर्मी ने बताया कि अगर कोई किसान अपना वृक्ष काट ले तो इन अराजक तत्वो को सुविधा शुल्क चाहिए।कही भी अवैध कटान की सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर जब जांच पड़ताल की जाती है तो मामला गलत प्रकाश में आता है।वन कर्मी ने ऐसे दलाल और फर्जी लोगो के विरुद्ध कार्रवाई कराये जाने की मांग की है।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment