क्षत्रिय स्वराज समिति के द्वारा मनोज झा का फूका गया पुतला
जौनपुर :रिपोर्ट आनन्द:चन्दवक।डोभी क्षेत्र के नारायनपुर मोड़ के पास फुखा गया पुतला जिसमे ठाकुर प्रदीप सिंह ने कहा जो भी क्षत्रियो पर अभद्र भाषा का प्रयोग करेगा उसकी जमकर विरोध करने का काम क्षत्रिय स्वराज समिति करेगी
जौनपुर :रिपोर्ट आनन्द:चन्दवक।डोभी क्षेत्र के नारायनपुर मोड़ के पास फुखा गया पुतला जिसमे ठाकुर प्रदीप सिंह ने कहा जो भी क्षत्रियो पर अभद्र भाषा का प्रयोग करेगा उसकी जमकर विरोध करने का काम क्षत्रिय स्वराज समिति करेगी
मनोज झा को क्षत्रिय समाज का कुआं, बाग, हवेली, खेत, खलिहान दिखा पर उनका शोर्य, त्याग,जौहर,बलिदान नही दिखा, क्षत्रिय स्वराज समिति नारायणपुर मोड पर पुतला दहन किया और ऐसे भड़वे मानसिकता वालों का कड़ा विरोध करने का काम क्षत्रिय स्वराज समिति के सैनिक हमेशा करेंगे इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप सिंह क्षत्राणी बिना सिंह ब्रह्मदेव सिंह मुन्ना सिंह गुड्डू सिंह सूरत सिंह लकी सिंह कुंडू सिंह अतुल सिंह मानव सिंह मुनमुन सिंह ब्रह्मदेव सिंह, गुड्डू सिंह अतुल सिंह सैकड़ो की संख्या में युवा उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment