स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत शासन की मंशानुसार चलाया गया स्वच्छता अभियान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत शासन की मंशानुसार चलाया गया स्वच्छता अभियान

#DRS NEWS 24Live
   सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता पखवाड़ा अभियान कार्यक्रम पूरे जोशो-खरोश के साथ मण्डल अध्यक्ष कमलापुर  अमर बाजपेई की अध्यक्षता में पूरे क्षेत्र में मनाया गया।
   रविवार को विकास खंड कसमंडा के प्राथमिक विद्यालय बैकुंठपुर परिसर में भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ के पहुंचने पर सेक्टर संयोजक अरविंद तिवारी और बूथ अध्यक्ष राजकुमार मौर्य ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ  कार्यकर्ताओ ने विद्यालय प्रांगण में झाड़ू से साफ सफाई की।साथ में जिला पंचायत सदस्य दीपक शुक्ला मंडल मिडिया प्रभारी ऋषि मिश्र मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र पांडेय शिबू सिंह आलोक शुक्ल उपाध्यक्ष अभिषेक शुक्ल सेक्टर संयोजक,अरविंद तिवारी अध्यक्ष,बूथ अध्यक्ष राज कुमार मौर्य सहित उपस्थित सभी पार्टी कार्यकर्ताओ ने झांडू लगाकर परिसर की सफाई करते नजर आए।
      कार्यक्रम के दौरान अचिन मेहरोत्रा ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है।अपने आस पड़ोस की साफ सफाई करने से वातावरण स्वच्छ रहेगा और बीमारियों से निजात मिलेगी इस लिए सभी लोग साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील किया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चे , शिक्षक स्टाफ रसोइया तथा गांव के लोग मौजूद रहे।
    इसके अलावा जिले की तहसील महमूदाबाद के विकासखंड पहला की ग्राम पंचायत वाजिद नगर सिरौली सैर सिरौली पुरवा गांव समेत लगभग पन्द्रह गांव के छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई स्वच्छता मिशन के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। तो वहीं सहयोग छात्र शिक्षा समिति के माध्यम से गांव-गांव में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं में अपने-अपने गांव में संस्था के द्वारा दिए गए निर्देश में प्रभात फेरी निकालकर ग्रामीण इलाके के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए गांव की गलियों में स्वच्छता स्लोगन सुनकर सभी को अपने-अपने यहां साफ सफाई रखने की प्रेरणा दी। तो वही गंदगी से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को बताया और कहा यदि आप लोग अपने आसपास साफ सफाई रखेंगे तो बीमारी दूर-दूर तक नहीं फटकेगी। अधिकांशतर जहां पर गंदगी होती है वहीं पर संक्रामक बीमारियां पैदा होती हैं। साफ सफाई रखने से गंदगी से होने वाली बीमारियों के फैलने का खतरा टल सकता है। आप सभी लोग स्वस्थ रहकर अपने आप में खुशी महसूस कर पाएंगे।
    इस दौरान वहां पर सहयोग छात्र शिक्षा समिति के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए स्वच्छता अभियान पर चर्चा की तो वही संस्था के संरक्षण मनोज पासवान ने भी विकासखंड पहला की तीन ग्राम पंचायत में पहुंचकर लोगों से स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई व्यवस्था पर चर्चा कर लोगों को जागरूक किया और छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन साफ सुथरा होकर विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment