गाज़ीपुर:रिपोर्ट मोहम्मद कादिर: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनपद में संचालित समस्त कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के वार्डेन एवं लेखाकार की बैठक की गयी बैठक में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शैक्षिक 2023-24 की नामांकन के समीक्षा में पाया गया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बाराचवर द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर लक्ष्य के सापेक्ष मात्र 91 छात्राओं का नामांकन किया गया है। जिसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा के0जी0वी0वी0 बाराचवर की वार्डेन की एक सप्ताह के वेतन की कटौती किये जाने के साथ ही एक सप्ताह में पूर्ण नामांकन का निर्देश प्रदान किया गया।
छात्राओं की उपस्थिति की समीक्षा में पाया गया कि के0जी0वी0वी0 बाराचवर एवं जखनिया की सितम्बर माह की औसत उपस्थिति 70 प्रतिशत से कम पायी गयी। जिस पर उन्हें चेतावनी दी गयी तथा निर्देशित किया गया की अक्टूबर माह की उपस्थित 80 प्रतिशत से कम पाये जाने पर उसे विद्यालय के समस्त शैक्षणिक कार्मिकों का एक सप्ताह के मानदेय की कटौती की जायेगी। खान एकेडमी पर छात्राओं के अभ्यास कार्य किये जाने की समीक्षा में विगत 4 सप्ताह से लगातार न्यून प्रगति वाले विद्यालयों देवकली मनिहारी एवं जखनिया की वार्डन तथा संबंधित नोडल टीचर को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश प्रदान किये गये जबकि खान एकेडमी मैं अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों सदर मुहम्मदाबाद की प्रशंसा की गयी। बैठक में जिला समन्वय बालिका अमित कुमार राय के0जी0वी0वी0 मेन्टर नवनीत सिंह तथा समस्त वार्डेन एवं लेखाकार उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment