गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:जंगीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आत्म प्रकाश आदर्श महाविद्यालय में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा मिशन शक्ति के तहत चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में पुलिस अधीक्षक द्वारा स्कूल की छात्राओं को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान नारी स्वावलंबन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया। एसपी द्वारा छात्राओं को उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिस कर्मियों को सूचना देने के लिए जागरूक किया गया। एसपी द्वारा छात्राओं को महिला संबंधित सभी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे 1090 1076 1098 181 112 102 और 108 के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उन्हें यह भी बताया गया कि इन नंबरों पर आपकी शिकायत सुनने के लिए महिला कर्मी को ही नियुक्त किया गया है। महोदय द्वारा वहां उपस्थित महिलाओं से उनकी विभिन्न समस्याओं को भी सुना गया तथा उसके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर थानाध्यक्ष जंगीपुर मय फोर्स मौजूद थें।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment