अपात्र व्यक्तियों का आवास कराया आवंटित ग्राम विकास अधिकारी को किया निलंबित - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अपात्र व्यक्तियों का आवास कराया आवंटित ग्राम विकास अधिकारी को किया निलंबित

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:जिला विकास अधिकारी ने बताया है कि विकास खण्ड कासिमाबाद की ग्राम पंचायत कागजीपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 21 अपात्र व्यक्तियों का चयन कर आवास आवंटित कराया गया है तथा शासकीय धनराशि का दुरूपयोग किये जाने पर  लिए बृजेश कुमार श्रीपाल  ग्राम विकास अधिकारी विकास खण्ड कासिमाबाद को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्रीपाल को जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्ध वेतन पर देय राशि के बराबर देय होगी। निलंबन अवधि में  श्रीपाल को खण्ड विकास
अधिकारी जमानियां से सम्वद्ध किया गया है।  
मुख्य विकास अधिकारी ने इस क्रम में भीम राव प्रसाद खण्ड विकास अधिकारी कासिमाबाद को उनके शिथिल पर्यवेक्षण हेतु उत्तरदायी मानते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान का निर्देश दिया है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment