दीदारगंज क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

दीदारगंज क्षेत्र में दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू

#DRS NEWS 24Live
दीदारगंज आजमगढ़ ऐसे में जब नवरात्रि पर्व आने में सिर्फ  तीन  दिन ही बाकी है तो दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश आमगांव महुवारा पुष्पनगर पल्थी हुब्बीगंज कुशलगांव आदि बाजारों में दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा मां दुर्गा जी की पूजा के लिए
पंडालों को बेहतर बनाने के लिए समितियों के कार्य कर्ताधर्ताओं तथा पदाधिकारियों के द्वारा पंडालों को अंतिम रूप देने में दिन रात एक किए हुए हैं इन्ही पंडालों में मां दुर्गा जी की मूर्ति स्थापित की जाती है तथा  श्रद्धालुओं द्वारा नवरात्रि पर्व में नौ दिन का ब्रत रखा जाता है तथा मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी तीसरे दिन चंद्रघंटा चौथे दिन कुष्माण्डा पांचवें दिन स्कंदमाता छठें दिन कात्यायनी सातवें दिन कालरात्री आठवें दिन महागौरी तथा नौवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है इस वर्ष नवरात्रि 15अक्टूबर से शुरू हो रहा है

No comments:

Post a Comment