पी ०जी० कॉलेज में एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पी ०जी० कॉलेज में एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर :रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ़:शाहगंज हम हिन्दुस्तानी ट्रस्ट 'की तरफ से भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन, भारत रत्न , डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती कार्यक्रम का आयोजन 'फरीदुल हक मेमोरियल पी०जी० कॉलेज' तालीमाबाद सबरहद  शाहगंज जौनपुर में प्राचार्य डॉ०तबरेज आलम की अध्यक्षता तथा कार्यक्रम संयोजक अश्वनी कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे कि ,कैसे  महान वैज्ञानिक कलाम के बताए रास्ते पर चलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सकता है।इस कार्यक्रम के तहत पोस्टर प्रतियोगिता,क्विज प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्शिया खातून, द्वितीय स्थान अभिषेक बरनवाल तथा तीसरे स्थान पर हिमांशु प्रजापति रहे ।इस प्रकार भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अब्दुल रहमान ,दूसरे स्थान पर अंशिका बरनवाल तथा तीसरे स्थान पर आराधना चौहान रही। इसी क्रम में क्विज प्रतियोगिता में पहले स्थान पर शाहीन बानो ,दूसरे स्थान पर सचिन कश्यप तथा तीसरे स्थान पर अब्दुल रहमान रहे।
         कार्यक्रम संयोजक अश्वनी कुमार यादव ने बताया कि, वर्तमान समय में हमारे जीवन में कलाम की क्या प्रासंगिकता है। अगर हम कलाम के बताए हुए रास्तों पर चलें तो भारत को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता । इस कार्यक्रम के मुखय अतिथि डाॅ श्रीधर पांडेय एच एन बहुगुणा पी जी कालेज लालगंज प्रतापगढ़ रहे।मुखय अतिथि ने कहा कि डाॅ कलाम का पूरा जीवन हमें प्रेरित करता है कि हम देश के लिए अपना जीवन समर्पित करें।अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर तबरेज आलम ने कलाम की जीवनी याद करते हुए कहा कि हम तमाम कठिनाइयों के बावज़ूद भी कैसे अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। साथ ही बताया कि हमें जाति, धर्म, लिंग , अमीर , गरीब से ऊपर उठाकर सोचना पड़ेगा। कार्यक्रम संम्पन्न होने के पश्चात संयोजक अश्वनी कुमार यादव व प्राचार्य डॉ तबरेज़ आलम ने   प्रतियोगियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किया । इस अवसर पर शिक्षक गण  ओम प्रकाश चौरसिया ,सूर्य प्रकाश यादव ,डॉक्टर अनामिका पांडे, डॉ शिव प्रसाद यादव ,डा  निजामुद्दीन, रियाज अहमद ,डॉ संजय यादव , डॉक्टर पूजा रानी, कहकशा मैंम, डॉ राकेश सिंह ,डॉ रविंद्र यादव, डॉ विनय यादव, वेद प्रकाश ,परशुराम विश्वकर्मा, उस्मान अहमद, जाहिद हसन ,मोहम्मद वामिक आदि शिक्षक गण तथा जय किसान आंदोलन की तरफ से अमर बहादुर, संत बहाल प्रजापति, एडवोकेट मानसिंह ,प्रवेश कुमार, अमन कश्यप, सचिन, रोशन, विष्णु यादव , अब्दुल रहमान व महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment