प्रधान के ऊपर लगा गबन का आरोप हुई जांच - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

प्रधान के ऊपर लगा गबन का आरोप हुई जांच

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर :रिपोर्ट डॉ संजय गौतम:महराजगंज ब्लॉक के अंतर्गत हिलाली ग्राम सभा में प्रधान के उपर गबन का आरोप लगा था। जिसमें जिलाधिकारी के द्वारा जांच का आदेश दे दिया गया था जिसमे टीम गठित हुई टीम द्वारा तीन दिन तक हीलाली ग्राम सभा में पहुंच कर ग्राम सभा में हुए कार्यों की फाइल बड़े गहनता के साथ चेक किया।जिसमे गठित टीम के अधिकारियों को कुछ विशेष खामियां नहीं मिली।फिर टीम के द्वारा ग्राम सभा में खुली बैठक की गई जिसमे जनता का मत लिया गया की प्रधान का रवैया विकाश के प्रति कैसा है।जिसका वीडियो चला जिसमे ग्राम सभा के लगभग सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हो कर ग्राम प्रधान की कार्य की सराहना किए जांच में पहुंचे अधिकारी,कर्मचारी में ग्राम विकाश अधिकारी सत्येंद्र यादव,कॉर्डिनेटर सूर्यपाल गौतम,बी.आर. पी. राकेश यादव, धीरज सिंह,विजय कुमार मौर्य,सोशल आडिट टीम शुशील कुमार सिंह,संजय कुमार यादव,स्वामी नाथ सरोज, बबना देवी,ग्राम सभा के सभी महिला पुरुष के साथ -साथ मनरेगा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment