जश्न ए ईद मिलादुन नबी स. अ. का हुआ आयोजन देश और दुनिया के लिए मांगी गई अमन की दुआएं - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जश्न ए ईद मिलादुन नबी स. अ. का हुआ आयोजन देश और दुनिया के लिए मांगी गई अमन की दुआएं

#DRS NEWS 24Live
  

गाज़ीपुर: :रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:नगर स्थित मोहल्ला नखास तैयब मंज़िल में दो रोज़ा जश्न ए ईद मिलादुन नबी का इनेकाद हुआ जिसमे पहले दिन मदरसा कादिरिया टेढ़ी बाज़ार के तालिब ए इल्मों ने शान ए मुस्तफा में नात शरीफ़ का नज़राना पेश किया और मिर्ज़ा अहमद जमाल सल्लमहु ने सुरीली आवाज़ में क़सीदा ए रसूल पढ़ कर सबका दिल जीत लिया।
पहले दिन की तकरीर मौलाना फ़रीद कादरी साहब ने पढ़ी और सीरत ए मुस्तफा पेश किया जिससे लोगों को ये सीख मिलती है कि कैसे एक इंसान मुहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलकर अपने समाज और मुआशरे में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकता है।
दूसरे दिन की तकरीर आली जनाब मौलाना मुफ्ती नियाज़ साहब ने हजरत मुहम्मद साहब की सीरत पे अमल डालते हुए कहा कि हजरत मुहम्मद साहब का अखलाक ही था जिसकी वजह से इस्लाम फैला न कि तलवार के बल पर क्योंकि जो बुढ़िया रोज हजरत मुहम्मद साहब के ऊपर कूड़ा फेकती थी जब वो बीमार पड़ी तो मेरा नबी उसकी अयादत करने गया न कि उससे बदला लेने।
हमारे नबी के ऐसे अखलाक को ही देख के वो बुढ़िया ने कहा कि अब मुझे कलमा पढ़ाए बिना यहां से नही जाने दूंगी और अब मुझे मुसलमान बना दो।
आखिर में मौलाना ने देश और दुनिया में अमन और चैन की दुआएं की और आए हुए सभी लोगों ने आमीन कहकर दुआएं मांगी।
आखिर में आए हुए सभी मेहमानों का शुक्रिया में मिर्ज़ा मुसर्रत बेग मिर्ज़ा निशात अहमद मिर्ज़ा परवेज जमाल मिर्जा इशरत बेग मिर्जा असद बेग मिर्जा फैसल बेग मिर्ज़ा अफ़ज़ल बेग आदि ने किया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment