जाम की झाम से जूझ रहा कस्बा कमलापुर जिम्मेदार बने बैठे अनजान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जाम की झाम से जूझ रहा कस्बा कमलापुर जिम्मेदार बने बैठे अनजान

#DRS NEWS 24Live
  सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते जनपद का कस्बा कमलापुर के वाशिंदे जाम की झाम झेलने को विवश हो रहे हैं।
   आपको बताते चलें कि थाना कमलापुर कस्बे के मास्टरबाग रोड स्टेशन रोड जयरामपुर रोड व हाईवे के किनारे सर्विस रोड जाम से ग्रसित रहता है जिस पर आए दिन लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है समस्या उस दिन और बढ़ जाती है जिस दिन कमलापुर कस्बे के अंदर बाजार लगती है।
  कमलापुर कस्बे में बृहस्पतिवार और रविवार को बाजार लगती है उस दिन मानो तो निकलना भी दुभर हो जाता है यह समस्या किसी एक दिन की नहीं है हर रोज की यह समस्या है अभी कुछ महीने पूर्व ही कमलापुर बड़ा चौराहे पर एक बस से दुर्घटना हुई थी उसके बाद भी कमलापुर पुलिस प्रशासन या फिर नेशनल हाईवे के अधिकारी कर्मचारी इस मामले पर जरा भी ध्यान देना उचित नहीं समझते।जबकि कमलापुर कस्बे में पुलिस द्वारा निरन्तर पैदल रूट मार्च किया जाता है उसके बाद भी इस समस्या की तरफ किसी का भी ध्यान नहीं जाता है।
   कमलापुर पुलिस  पैदल रूट मार्च करने के बाद थाना परिसर में वापस पहुंच जाती है लेकिन यह रोड के किनारे लगाए ठेला रोड के किनारे खड़े दो पहिया वाहन वा चार पहिया वाहन यहां तक की कुछ दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें रोड पर लगानी शुरू कर दी हैं वहीं पर डीजे वालों ने पूरी रोड पर कब्जा कर रखा है।
   अब देखना यह है क्या कमलापुर पुलिस या फिर नेशनल हाईवे के कर्मचारी इस मामले पर संज्ञान लेते हैं या फिर किसी बड़ी घटना का इंतजार करते रहेंगे यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा  यह एक सोचनीय विषय है।
इसके अलावा जिले की नगर पंचायत हरगांव के वाशिंदे भी जाम के झाम से परेशान हैं यह जाम स्थानीय दुकानदारों के साथ-साथ कस्बे में उचित टैक्सी स्टैंड का निर्माण न होने के कारण अवैध रूप से संचालित हो रहे ऑटो रिक्शा आदि के कारण उत्पन्न होती है। यही नहीं इन ऑटो रिक्शा वालों को सवारियों को बिठाने को लेकर आपस में झगड़ा करने के साथ-साथ सवारियों से भी झगड़ते हुए देखा जा सकता है।
    जब से थाना हरगांव में प्रभारी निरीक्षक के तौर पर अनूप शुक्ल ने कमान संभाली है तब से उन्होंने यहां के नागरिकों को जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क के किनारे एक पीली पट्टी खिंचवाकर ऑटो रिक्शा वालों को निर्देश दे रखे हैं की पट्टी से बाहर यदि कोई भी ऑटो रिक्शा खड़ा हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। प्रभारी निरीक्षक के निर्देशों को दरकिनार कर लहरपुर रोड पर यह ऑटो रिक्शा चालक अनावश्यक रूप से जाम उत्पन्न कर देते हैं जिससे यहां के लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
    काश यदि नगर पंचायत के जिम्मेदार ऑटो रिक्शा सुव्यवस्थित स्थान पर खड़ा करने की व्यवस्था सुनिश्चित कर दें तो अधिकांश तौर पर जाम की समस्या से निजात यहां के नागरिकों के साथ-साथ बाहर से आने वाले लोगों को भी मिल सकती है। यदि नगर पंचायत सभी ऑटो रिक्शा को  पुराने नगर पंचायत भवन के खाली पड़े स्थान में खड़ा करा दे, और फिर जिसका नंबर आता जाए वह अपने नंबर से सड़क पर उतारे और सवारियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर जाए तो संभव है कि लोगों को जाम की झाम से नहीं जूझना पड़ेगा।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment