शिक्षा प्राप्ति के लिए विद्यालय आने वाले बच्चों से लगवाई जा रही झाड़ू - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

शिक्षा प्राप्ति के लिए विद्यालय आने वाले बच्चों से लगवाई जा रही झाड़ू

#DRS NEWS 24Live
   सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:जिले के एक इंग्लिश मीडियम विद्यालय में ज्ञानार्जन के लिए आने वाले नौनिहालों से ज्ञानार्जन के साथ-साथ भारी भरकम फीस के अलावा गुरु दक्षिणा में उनसे झाड़ू लगवाई जाती है।
   हम बात करते हैं जिले की तहसील मिश्रिख के ग्राम पंचायत आंट में स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल आंट की। जहां छात्र-छात्राओं को हाथ में कलम के साथ साथ झाड़ू व डस्टबिन थमाई जाती है।
   ग्राम वासियों का आरोप है कि यहां पर कई बार छात्र-छात्राओं के हाथों में झाड़ू तथा डस्टबिन लेकर साफ सफाई करते हुए छात्रों को देखा गया है शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले विद्यालय में कुछ  शिक्षकों के द्वारा छात्र-छात्राओं से झाड़ू लगवाई जाती है। लोगों के दिलों दिमाग में यह बात घर कर रही है कि भारी भरकम फीस देने के बावजूद बच्चे स्कूल में पढ़ने जाते हैं या झाड़ू लगाने। ग्रामीणों ने बताया कई बार विद्यालय प्रबंधन सहित शिक्षा विभाग की जिम्मेदारों से शिकायत की गई लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नजर नहीं आई।देखना अब यह  है कि  शासन प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।
   लोगों का यह भी मानना है कि इंग्लिश मीडियम या अन्य कोई प्राइवेट स्कूल शिक्षा के नाम पर इस तरह का घृणित कार्य कर रहे हैं।इन प्राइवेट स्कूलों में इतनी एक जुटता है कि वह येन केन प्रकारेण छात्रों को सरकारी स्कूल में जान ही नहीं देते हैं। ऐसे स्कूल पहले ही अच्छी शिक्षा देने की लुभावनी होल्डिंग लगाकर पर्चा छपवाकर  प्रचार प्रसार करने लगते हैं।
   सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ प्राइवेट स्कूल ऐसे हैं जो बिना मान्यता प्राप्त चल रहे हैं। कुछ एक की मान्यता तो कुछ हैं लेकिन वह सांठ- गांठ कर धड़ल्ले से हाई स्कूल व इंटर मीडियट तक विद्यालय संचालित कर रहे हैं। सीतापुर  का शिक्षा विभाग कुंभकर्णी  नींद में सोया हुआ है।
लोग सोंच रहे हैं कि अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं ऐसे प्राइवेट स्कूलों पर कब गाज गिरेगी।
 
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment