जौनपुर :रिपोर्ट अरुण यादव:खुटहन थाना अंतर्गत मखदूमपुर पटैला राम जानकी मन्दिर पर शाम को शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने जन चौपाल के माध्यम से जनता की समस्याएं सुनी यहां लोग पहुंच कर अपनी समस्या विधायक सिंह को अवगत कराया लोगों की समस्याओं का निस्तारण के लिए आश्वासन दिया कि आप लोगों की समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द कराया जाएगा विधायक ने अमृत सरोवर का निर्माण देख ग्राम प्रधानपति रामफेर वर्मा को बधाई दिया ग्राम प्रधानपति रामफेर वर्मा ने विधायक शाहगंज को अवगत कराया कि सब्जी मंडी के कारण हमारे ग्राम सभा में स्थित कंपोजिट विद्यालय के रास्ते में जाम लगा रहता है जिससे छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस सब्जी मंडी को स्थानांतरित होना अति आवश्यक है। इस मौके पर रामचंदर गुप्ता बेचन पांडे वंश बहादुर पाल जितेंद्र प्रताप सिंह विनोद कुमार सोनी सुभाष प्रजापति सुरेंद्र प्रजापति प्रमोद वर्मा राधा देवी प्रधान मखदूमपुर सुरेश गुप्ता अरुण यादव अली हसन छोटेलाल प्रजापति लालजी आदि लोग मौजूद रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment