सिलबट्टे से वार कर किया था हत्या हत्यारा पुलिस के हत्थे दबोचा गया - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सिलबट्टे से वार कर किया था हत्या हत्यारा पुलिस के हत्थे दबोचा गया

#DRS NEWS 24Live
  

गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:थाना कोतवाली पुलिस द्वारा नई बस्ती सकरी ना बाद थाना कोतवाली क्षेत्र में हुई हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक सेल पत्थर का टुकड़ा तथा अभियुक्त के कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह की आदेश के क्रम अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकार नगर के कुशल पर्यवेक्षण में गुरुवार को हुए नई बस्ती सकलेनाबाद थाना कोतवाली क्षेत्र में तेजू बिन्द पुत्र बजरंगी बिन्द निवासी ऋभदेव सिंह मार्ग नई बस्ती सकलेनाबाद थाना कोतवाली में घर की छत पर सो रहे संजय राजभर पुत्र जयमंगल राजभर निवासी ऋभदेव सिंह मार्ग नई बस्ती सकिनाबाद थाना कोतवाली की पत्थर सील के टुकड़े से सिर पर वार करके हत्या कर दिया था। और घटनास्थल से फरार हो गया था जो सीसी फुटेज में कैद हो गया था जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली गाजीपुर पर म0अ0सं0 531/2023 धारा 302 458 बनाम तेजू बिन्द उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था। विवेचना वांछित अभियुक्त तेजू राम बिन्द पुत्र बजरंगी बिन्द निवासी ऋभदेव सिंह मार्ग नई बस्ती सकिनाबाद थाना कोतवाली गाजीपुर को दिनांक 22 10 2023 को प्रभारी निरीक्षक आशीष नाथ सिंह मैं हमारा है थाना कोतवाली गाजीपुर द्वारा नवापुरा जजी तिराहा थाना कोतवाली गाजीपुर से मय मोटरसाइकिल के साथ दबोचा गया दबोचे अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या की घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक सील पत्थर का टुकड़ा बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली गाजीपुर द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment