#DRS NEWS 24Live सुल्तानपुर गांव सोनबरसा थाना बल्दीराय जिला सुल्तानपुर का मामला है कलीम पुत्र मोहम्मद अमीन के घर के सामने हाता बना हुआ है उनके पश्चिमी किनारे पर टीन का सेट लगा हुआ था उसे तोड़कर छात्राग्रस्त कर दिया तथा मेरे समरसेबल पंप का पावर लाइन काट दिया कलीम। पुत्र अमीन के घर पर न होने का नाजायज फायदा उठाकर करीब 10:00 बजे उनके पड़ोसी असलम सुत मोहम्मद नसीम वह उनके लड़के इमरान वा एहसान वह उनके रिश्तेदार लाईक अहमद कोटेदार सुत वसीर अहमद निवासी मवैया थाना कुढ़वार जिला, सुल्तानपुर, इन सब ने मिलकर मेरे हाते की दीवार तोड़ डाली तथा उन पर जबरदस्ती कब्जा करने का उद्देश्य है गुहार पर पास के पड़ोस लोगों के आने पर भी ये लोग मेरे पत्नी को जान से खत्म करने की धमकी देते हैं इन लोगों को प्रशासन ने मना किया उसके बावजूद भी यह लोग नहीं मान रहे हैं रोज मेरे घर पर जाकर के धमकी देते हैं बदमाश !
No comments:
Post a Comment