कैसी मोहब्‍बत:मामी भांजे के प्‍यार ने तोड़ दी सीमाएं लुट गई खुशियां - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

कैसी मोहब्‍बत:मामी भांजे के प्‍यार ने तोड़ दी सीमाएं लुट गई खुशियां

#DRS NEWS 24Live
बहराइच : रिपोर्ट फिरदौस आलम:वैवाहिक जीवन में विश्‍वासघात की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला बहराइच जिले के निजामपुर गांव में सामने आया है. घटना की गंभीरता को इसी से समझा जा सकता है कि पत्‍नी की बेवफाई से आहत पति ने 3 बच्‍चों के साथ खुद भी कीटनाशक पदार्थ निगल लिया.इस घटना में शख्‍स की मौत हो गई, जबकि तीनों बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इनमें बेटे और बड़ी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है. रानीपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव के रहने 40 वर्षीय धर्मराज पुत्र छोटेलाल जम्मू कश्मीर में मेहनत मजदूरी करता था. घर पर उसकी पत्नी ममता, बेटा रितिक (12), बेटी छाया (8) और मुस्कान (4) रहती थी.
धर्मराज के दूर रहने के दौरान पत्नी ममता का उसके भांजे से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. प्यार में डूबी पत्नी 15 दिन पहले अपने भांजे के साथ बच्चों को लेकर मुंबई चली गई थी. इसकी जानकारी जैसे ही पति को लगी तो वह तुरंत गांव पहुंच गया. वह अपनी बीबी-बच्चों को वापस लेने मुंबई भी गया, लेकिन पत्नी ने साथ आने से इंकार कर दिया. इसके बाद वह तीनों बच्चों को लेकर घर आ गया.पत्नी की बेबफाई से था परेशान
वहीं पत्नी की बेबफाई से धर्मराज काफी परेशान चल रहा था. रविवार शाम सात बजे धर्मराज ने खेत में डालने वाली कीटनाशक को बिस्कुट में मिला दिया. उसने बिस्किट अपने तीनों बच्चों को खिलाकर बाद में खुद भी खा लिया. पूरे परिवार की हालत बिगड़ने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष आरती ने बताया कि ग्रामीण की जहर खाने से मौत हुई है. उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पीड़ित पति ने उठाया खौफनाक कदम
निजामपुर गांव के लोगों ने बताया कि रविवार शाम को धर्मराज के बच्चों ने मां के पास जाने की जिद दी. इससे परेशान हो कर ग्रामीण ने खुद के साथ बच्चों को भी जहरीला पदार्थ खिला दिया. बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार बेटे ऋतिक और बड़ी बेटी छाया की हालत गंभीर बनी हुई है. वह अपनी पत्नी के लिए काफी परेशान रहता था.
डीआरएस न्यूज नेटवर्क बहराइच

No comments:

Post a Comment