धूमधाम से मनाई गई गांधी शास्त्री जयंती दोनों नेताओं के छायाचित्र पर किया माल्यार्पण: डॉ नदीम अधमी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

धूमधाम से मनाई गई गांधी शास्त्री जयंती दोनों नेताओं के छायाचित्र पर किया माल्यार्पण: डॉ नदीम अधमी

#DRS NEWS 24Live
  


गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गयी। इस दौरान सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने सभी को गांधी जयंती वी शास्त्री जयंती की बधाई दी एवं दोनों नेताओं के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के पश्चात अध्यापिकाओं ने गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णो जन ते एवं रघुपति राघव राजा राम को गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य में अपने भाषण में कहा कि कुछ लोग समय को अपने लिए बदलते हैं परंतु गांधी ने समय को पूरे संसार के लिए बदल दिया। इस क्रम में विद्यालय के अंग्रेजी के वरिष्ठ अध्यापक सीताराम भारद्वाज ने लाल बहादुर शास्त्री के बारे में एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक बार शास्त्री जी ने बैंक में लोन के लिए आवेदन किया व बैंक मैनेजर से फॉर्म भरने के लिए कहा। बैंक मैनेजर ने सब का काम रोककर तुरंत फॉर्म भरा और लेकर उनके पास पहुंच गए। जिस पर शास्त्री नाराज हुए और बोले कि मेरा काम बाकी जनमानस के काम को रोक कर पहले करने की क्या जरूरत थी इसके अतिरिक्त और भी बहुत से ऐसे किस्से बताएं जिनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सभी कर्मचारियों ने विद्यालय की सफाई की। इस कार्यक्रम में निदेशक डॉ नदीम अधमी प्रधानाचार्य इकरामुल हक़ उप प्रधानाचार्य डॉ प्रीती उपाध्याय को ऑडिनेटर नेहा कुरेशी प्राइमरी इंचार्ज चांदना श्रीवास्तव प्री प्राइमरी इंचार्ज सुनंदा एवं समस्त शैक्षणिक एवं  गैस शैक्षिणक कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment