गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 14.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक मय टीम थाना कोतवाली व स्वाट सर्विलांस प्रभारी मय टीम द्वारा बिन्दवलिया दुर्गा मन्दिर के पास के पास से चोरों के गिरोह 1.सुल्तान उर्फ मुलायम उर्फ अंशु पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम अँधऊ थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर तथा 02 अपचारी को पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय टीम थाना कोतवाली गाज़ीपुर स्वाट सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 रामआश्रय राय मय टीम जनपद गाजीपुर द्वारा गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से चोरी की एक अदद टोटो ई -रिक्शा बिना नम्बर प्लेट व एक अदद मोटर साईकिल पल्सर रजि0 यू0पी0 54 एक्स 5449 रंग लाल व काला व एक अदद मोटर साईकिल हिरो सुपर स्पेलेण्डर रजि0 न0 यू0पी0 61 ए वी 7845 तथा 02 अदद एल ई डी टीवी व 01 अदद इनर्टर माईक्रोट्रेक व 01 अदद बैटरी बडी एक्साइड वाहन बरामद करते हुए उनके पास से एक अदद तमंचा .315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर को बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगगण के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment