मुख्य विकास अधिकारी कर सकती हरगांव ब्लाक का निरीक्षण - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मुख्य विकास अधिकारी कर सकती हरगांव ब्लाक का निरीक्षण

#DRS NEWS 24Live
   सीतापुर।रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:जनपद की नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी जनपद के किसी भी ब्लाक का औचक निरीक्षण कर सकती है।सूत्रों के अनुसार यह ब्लाक हाइवे का हरगांव ब्लाक भी हो सकता है।जहाँ पर वह विकास खंड हरगांव की ग्राम पंचायतों में किए गए विकास कार्यों की शुद्धता परखेंगी।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत किए गए प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का सोमवार को औचक निरीक्षण जनपद की नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल कर सकती है।इसकी भनक लगते ही हरगांव ब्लाक में तैयारियों को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है।
   सूत्रों के अनुसार जनपद के मुख्य विकास अधिकारी का चार्ज लेने के उपरांत शनिवार को अधीनस्थों से बात करते हुए जनपद के विकास खण्डों के विकास कार्यों का निरीक्षण करने की इच्छा जाहिर की ।जिस पर मातहतों ने जनपद के बार्डर का विकास खण्ड हरगांव को चुना है।
   इसी उद्देश्य से सोमवार को नव नियुक्त मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल हरगांव विकास खण्ड का औचक निरीक्षण करेंगी।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment