बहराइच पत्तियों से ढका सीसीटीवी व स्ट्रीट लाइट - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बहराइच पत्तियों से ढका सीसीटीवी व स्ट्रीट लाइट

#DRS NEWS 24Live
बहराइच।रिपोर्ट फिरदौस आलम:शहर सिविल लाइन स्थित पानी टंकी चौराहे पर लगा सीसीटीवी कैमरा पेड़ की पत्तियों से ढक गया है। जिससे वह गतिविधियों पर नजर नहीं रख पा रहा है। चौराहे के थोड़ी दूर हुजूरपुर रोड स्थित गोनार्द लाॅन के सामने खंभे पर लगी स्ट्रीट लाइट भी पत्तियों से ढक गई है, जिससे रात भर तिराहे पर अंधेरा रहता है।अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जिले में त्रिनेत्र अभियान चलाया गया। इसके तहत जिले के सभी चौक-चौराहों, गलियों व प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। शहर का वीवीआईपी इलाका पानी टंकी चौराहा स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर के बगल खंभे पर लगे सीसीटीवी कैमरे को पेड़ों की पत्तियों ने ढक लिया है। जिससे कैमरा निष्प्रयोज्य हो गया है।
इसके अलावा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की कोठी गोनार्द लाॅन के सामने बिजली के खंभे पर लगी स्ट्रीट लाइट को भी पेड़ों के पत्तों ने ढक लिया है। जिससे रात भर अंधेरा फैला रहता है। तिराहा होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं हुआ करती हैं। पिछले दिनों इस जगह पर एक वाहन ने स्कूटी सवार पिता को रौंद दिया था। दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई थी।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment