शिवपाल ने दी नसीहत कांग्रेस के लोगों को छोटे नेताओं के बोलने पर रोक लगानी चाहिए - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

शिवपाल ने दी नसीहत कांग्रेस के लोगों को छोटे नेताओं के बोलने पर रोक लगानी चाहिए

#DRS NEWS 24Live
हरदोई।समाजवादी पार्टी और कांग्रेस में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।सपा मुखिया अखिलेश यादव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की टिप्पणी और यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की बयानबाजी को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।शिवपाल ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को अपने छोटे नेताओं के बोलने पर रोक लगानी चाहिए।
शिवपाल सिंह यादव उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में शुक्रवार को सपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।मध्य प्रदेश में कमलनाथ द्वारा की गई टिप्पणी अरे भई छोड़ो अखिलेश-वखिलेश पर सवाल के जवाब में शिवपाल ने कहा कि कांग्रेस के जो बड़े नेता हैं उनको मिलकर चलना पड़ेगा,सपा को भी मिलना पड़ेगा।बिना सपा के कांग्रेस यूपी में भाजपा हटा नहीं सकती है।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि देखिए कांग्रेस को इन छोटे नेताओं पर रोक लगानी चाहिए। कांग्रेस की जिम्मेदारी बनती है अगर भाजपा को हटाना है तो विपक्ष के लोगों को इकट्ठा करके इंडिया गठबंधन को मजबूत करना चाहिए।शिवपाल ने कहा कि सबको इकट्ठा करना होगा और मध्य प्रदेश में जो वादा किया था उस पर कायम रहना चाहिए था।
ओमप्रकाश राजभर पर हमला बोलते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि वो बहुत हल्के आदमी हैं।उनके बारे में बहुत कुछ कह चुका हूं,उनका कोई ठिकाना नहीं है।बार-बार उनकी क्या बात करना।आजम खान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में शिवपाल ने कहा कि देखिए झूठे मुकदमे लगाकर भाजपा विपक्ष को खत्म करना चाहती है।आजम खान का उत्पीड़न किया जा रहा है। हम सब लोग आजम साहब के साथ हैं। इस लड़ाई को सपा के लोग लड़ेंगे,जो कुछ भी करना पड़ेगा, करेंगे और उनका साथ देंगे।

No comments:

Post a Comment