सड़क किनारे वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ चला अभियान
आजमगढ़:रिपोर्ट नीरज पण्डित:पुलिस अधिक्षक अनुराग आर्य द्वारा मुख्य सड़कों व हाईवे के किनारे वाहनों की बेतरतीब पार्किंग करने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से पांच दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि जनपद में अलग अलग स्थानों पर अभियान चलाकर 64 वाहनों का चालान किया गया। एसपी सिटी ने बताया कि हादसों को रोकने के लिए सभी ढाबा, पेट्रोल और रिपेयरिंग वर्कशॉप चलाने वाले संचालकों को हिदायत दी गई है कि हाईवे पर रोड किनारे वाहनों को न खड़ा किया जाए। इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में 73 स्थानों पर कुल 449 वाहनों को चेक किया गया। जिसमें अवैध रुप से सड़क के किनारे खड़े कुल 64 वाहनों का अधिकतम धनराशि से चालान किया गया।
आजमगढ़:रिपोर्ट नीरज पण्डित:पुलिस अधिक्षक अनुराग आर्य द्वारा मुख्य सड़कों व हाईवे के किनारे वाहनों की बेतरतीब पार्किंग करने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से पांच दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे वाहनों के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि जनपद में अलग अलग स्थानों पर अभियान चलाकर 64 वाहनों का चालान किया गया। एसपी सिटी ने बताया कि हादसों को रोकने के लिए सभी ढाबा, पेट्रोल और रिपेयरिंग वर्कशॉप चलाने वाले संचालकों को हिदायत दी गई है कि हाईवे पर रोड किनारे वाहनों को न खड़ा किया जाए। इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में 73 स्थानों पर कुल 449 वाहनों को चेक किया गया। जिसमें अवैध रुप से सड़क के किनारे खड़े कुल 64 वाहनों का अधिकतम धनराशि से चालान किया गया।
जिसमें थाना गम्भीरपुर से 18, मुबारकपुर से 16, निजामाबाद से 12, देवगांव से 07, कन्धरापुर से 04, जहानागंज से 02, बरदह से 02 तथा थाना फूलपुर से 01 वाहन का चालान किया गया है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment