हत्या की घटना का अनावरण: पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम द्वारा किया गिरफ्तार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

हत्या की घटना का अनावरण: पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम द्वारा किया गिरफ्तार

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 12.10.2023 को ग्राम फाक्सगंज थाना कोतवाली, गाजीपुर क्षेत्र में हुयी निर्मम हत्या की घटना के सम्बन्ध में वादी मुकदमा  रकेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी बक्सां थाना करण्डा गाजीपुर द्वारा थाना कोतवाली, गाजीपुर पर मु0अ0सं0 522/2023 धारा 302/506 भादवि बनाम 1.मोती यादव पुत्र रामसरन यादव 2. गजानन्द यादव पुत्र रामसरन यादव 3. रामशीष यादव पुत्र शोभनाथ यादव 4. दीपक यादव पुत्र नन्दकिशोर यादव निवासीगण ग्राम बक्शां थाना करण्डा गाजीपुर के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया । विवेचना से उपरोक्त हत्या की घटना में अभि0गण 1.उपेन्द्र यादव पुत्र महेन्द्र सिंह यादव निवासी मड़हुआ सकरा थाना कोतवाली, गाजीपुर 2. जामवन्त यादव पुत्र बेचन यादव निवासी ग्राम बक्सा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर 3.अजय सिंह यादव उर्फ घन्टू पुत्र विजय बहादुर सिंह यादव निवासी ग्राम खिजिरपुर करण्डा  गाजीपुर 4.गणेश गुप्ता पुत्र विद्याशंकर गुप्ता निवासी ग्राम खिजिरपुर थाना करण्डा गाजीपुर की संलिप्तता पायी गयी  जिसके उपरान्त उपरोक्त अभि0गण का नाम प्रकाश में लाते हुए उक्त अभियोग में 147/149/34 भादवि की बढ़ोतरी की गयी। दौराने विवेचना दिनांकः 14.10.2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय टीम व स्वाट सर्विलांस प्रभारी मय टीम द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 522/2023 धारा 147/149/302/506/427 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण *1.मोती यादव पुत्र स्व0 रामसरन यादव 2. रामाशीष यादव पुत्र शोभनाथ यादव 3. दीपक सिंह यादव पुत्र नन्दकिशोर सिंह यादव निवासीगण ग्राम बक्सा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर को ग्राम जंजीरपुर अहिरपुरवा के पास से पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह मय टीम थाना कोतवाली  स्वाट सर्विलांस प्रभारी उ0नि0 रामआश्रय राय मय टीम जनपद गाजीपुर द्वारा गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से हत्या की घटना में प्रयुक्त 02 अदद आलाकत्ल लकड़ी की पट्टी कर्री बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी है। गिरफ्तारसुदा अभियुक्तगगण के विरूद्ध  नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। शेष अभियुक्तगण के विरूद्ध विवेचना प्रचलित है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment