अगर पेंशन सरकार नही देंगी शिक्षक देंगे टेंशन:रामावतार पांडेय - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अगर पेंशन सरकार नही देंगी शिक्षक देंगे टेंशन:रामावतार पांडेय

#DRS NEWS 24Live


जौनपुर :रिपोर्ट चंद्रजीत यादव:अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री कमलाकांत त्रिपाठी ने कहाकि जब शिक्षकों को पेंशन नही तो किसी को पेंशन नही। जो पेंशन की बात करेगा वह देश पर राज करेगा। अगर सरकार नही मानती तो आने वाले चुनाव में इसका जबाब शिक्षक कर्मचारी देंगे।उक्त बातें असम से चलकर वाराणसी स्थित यूपी कॉलेज शनिवार को अपराह्न पहुचने पर जनजागरूकता गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहाकि यह सरकार भेदभाव कर रही है। एक तरफ पुरानी पेंशन बन्द करने की बात कह कर्मचारियों को भ्रमित कर रही है तो दूसरी तरफ न्यायपालिका को पुरानी पेंशन देने की घोषणा कर रही है। यही नही खुद सांसद विधायक व मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री चार चार पेंशन ले रहे हैं। यह सेवा शर्तों का उल्लंघन है। इसके लिए शिक्षकों को कमर कस कर आर पार की लड़ाई लड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहाकि मोदी व योगी का तो परिवार नही है ऐसे में पेंशन के दर्द को कैसे समझ सकते है? लेकिन शिक्षकों को अपना दर्द वोट से समझाने की जरूरत है। वही उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर सिंह ने कहाकि अगर सरकार हमारी मांगे नही मानती तो  शिक्षक ईट से ईंट बजाने का काम करेंगे। बिहार प्राथमिक शिक्षक के प्रांतीय उपाध्यक्ष व अखिल भारतीय शिक्षक संघ के  रामअवतार पांडेय ने कहाकि देश के चारो दिशाओं निकले पेशन बहाली रथ का  जिस तरह स्वागत व भीड़ उमड़ रही है सरकार बाध्य होगी। यही नही बिहार में उमड़ी भीड़ को देखते हुए वहाँ की सरकार तो कमेटी गठित कर पेंशन देने पर जुट गई।जिला अध्यक्ष अमित से ने सम्बोधित करते हुए कहाकि पेंशन खैरात नही है यह कर्मचारियों का सेवा अधिकार है।
अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित सिंह, संचालन जिला मंत्री सतीश पाठक व धन्यवाद ज्ञापन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश सिंह ने दिया इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह राजू रत्नम तिवारी उमेश यादव डॉक्टर अखिलेश संतोष बघेल डॉ अनुज धीरज कश्यप मनोज सिंह विशाल सिंह प्रदीप सूर्य सरोज कुमार मुन्नालाल यादव दिवाकर चौहान गिरीश डॉक्टर शैलेश ऋषिकेश सिंह सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।इसके पूर्व जनपद सीमा पर जलालपुर पहुचने पर जिला अध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षकों ने उनका भव्य स्वागत किया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment