साइबर ठगों ने किसान को बनाया शिकार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

साइबर ठगों ने किसान को बनाया शिकार

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज यमुनापार क्षेत्र के बिगहिया इरादतगंज निवासी किसान इंद्रजीत सिंह के खाते से बुधवार दोपहर को साइबर ठगों ने झांसा देकर 18000 रुपए पार कर दिया। भुक्तभोगी ने तत्काल 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज कराते हुए घूरपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया। भुक्तभोगी का खाता स्टेट बैंक घूरपुर में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को इंद्रजीत के पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने इंद्रजीत से बताया कि आपके भैया ने आपके खाते में₹10000 भेजा है गलती से आपके खाते में ₹30000 चला गया। लिहाजा आप अपने पैसे के अलावा शेष पैसा वापस कर दीजिए। वह लोग बारकोड भेज कर उसी पर पैसा वापस करने के लिए कहा। इंद्रजीत ने जैसे ही बारकोड वाले मैसेज को टच किया तत्काल उनके खाते में जमा 18000 रुपया टोटल कट गया। तत्काल प्रार्थी के पास बैंक का मैसेज 18000 रुपए डेबिटेड का आ गया। प्रार्थी ने जब देखा कि उसके खाते से सारा पैसा गायब हो गया। तो उसने 1930 नंबर साइबर क्राइम पर शिकायत दर्ज कराई। तत्काल बैंक पहुंचकर बैंक मैनेजर को सूचना देते हुए घूरपुर थाने में ठगी का प्रार्थना पत्र दिया।
डीआरएस  न्यूज़ नेटवर्क




No comments:

Post a Comment