हिंदी फीचर फिल्म "मिशन माझी" का शुभारंभ फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक
जौनपुर फिल्म के मुहूर्त पर आयोजित कार्यक्रम में अभिनेत्री अनीता राज, निर्देशक मनोज भाटिया, अभिनेत्री मोनिका शर्मा व अभिनेता निमोह चक्रवर्ती जो सुपर स्टार मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे है। जिले के रीवर ब्यू होटल मे वी प्रांजल फिल्म क्रीएशन के बैनर तले बन रही हिंदी फीचर फिल्म "मिशन माझी" का शुभारंभ हुआ फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है पूर्व मंत्री व जफराबाद के विधायक जगदीश नारायण राय ने उद्घाटन किया। निर्माता विपुल सत्यजीत राय जौनपुर जिले के निवासी है फिल्म में विलेन की भूमिका में जीतेंद्र यादव है जो इस फिल्म के लेखक भी है और फिल्म अभिनेता निमोह चक्रवर्ती के पिता की भूमिका फिल्म के लाईन प्रोड्यूसर यम पी सिंह निभा रहे हैं तथा माँ की भूमिका में किरन मिश्रा है यम पी सिंह विगत कई फिल्मों में हीरो हीरोइन के पिता की भूमिका निभा चुके है निर्माता विपुल सत्यजीत राय का कहना है कि मिशन माझी की कहानी काफी अलग है जो अगले वर्ष सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी समारोह की अध्यक्षता राज्य मन्त्री गिरीश चंद यादव विशिष्ट अतिथि भाजपा के यम यल सी विद्या सागर सोनकर, पूर्व विधायक हरेंद्र सिंह व वीरेंद्र आदि मौजूद रहे
जौनपुर फिल्म के मुहूर्त पर आयोजित कार्यक्रम में अभिनेत्री अनीता राज, निर्देशक मनोज भाटिया, अभिनेत्री मोनिका शर्मा व अभिनेता निमोह चक्रवर्ती जो सुपर स्टार मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे है। जिले के रीवर ब्यू होटल मे वी प्रांजल फिल्म क्रीएशन के बैनर तले बन रही हिंदी फीचर फिल्म "मिशन माझी" का शुभारंभ हुआ फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है पूर्व मंत्री व जफराबाद के विधायक जगदीश नारायण राय ने उद्घाटन किया। निर्माता विपुल सत्यजीत राय जौनपुर जिले के निवासी है फिल्म में विलेन की भूमिका में जीतेंद्र यादव है जो इस फिल्म के लेखक भी है और फिल्म अभिनेता निमोह चक्रवर्ती के पिता की भूमिका फिल्म के लाईन प्रोड्यूसर यम पी सिंह निभा रहे हैं तथा माँ की भूमिका में किरन मिश्रा है यम पी सिंह विगत कई फिल्मों में हीरो हीरोइन के पिता की भूमिका निभा चुके है निर्माता विपुल सत्यजीत राय का कहना है कि मिशन माझी की कहानी काफी अलग है जो अगले वर्ष सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी समारोह की अध्यक्षता राज्य मन्त्री गिरीश चंद यादव विशिष्ट अतिथि भाजपा के यम यल सी विद्या सागर सोनकर, पूर्व विधायक हरेंद्र सिंह व वीरेंद्र आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment