अपने बच्चों को दीनी तर्बीयत देना मां-बाप की अहम जिम्मेदारी-मुफ्ती शमीम
जौनपुर :रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ़:शाहगंज क्षेत्र के बड़ागांव जुमा मस्जिद स्थित होने वाले सालाना जलसा सीरत-ए नबी व मदह-ए सहाबा संपन्न।
जौनपुर :रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ़:शाहगंज क्षेत्र के बड़ागांव जुमा मस्जिद स्थित होने वाले सालाना जलसा सीरत-ए नबी व मदह-ए सहाबा संपन्न।
क्षेत्र के बड़ागांव जमा मस्जिद स्थित रवि अव्वल के महीने में होने वाले सीरत-ए नबी ऐतिहासिक जलसा में गुरुवार की पूरी रात नबी की सीरत व उनके नाम के कसीदे पूरी रात पढ़े गए।
जुमा मस्जिद पर आयोजित जलसा में समय से पूर्व ही भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान गांव को सुसज्जित लाइटों से सजाया गया था।
जलसा की शुरुआत क़ारी मसऊद अहमद ने तिलावत-ए कुरआन से किया।
कार्यक्रम के दौरान क़ारी शराफत, क़ारी तारिक हाशिम ने हुजूर की शान में अपने नातिया कलाम से लोगों को खूब आनंदित किया।
मौलाना मोहम्मद अतहर सुल्तानपुरी ने नबी-ए-करीम की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए बयान कर रसूल के नक्शे कदम पर चलने और उनकी सुन्नतों पर अमल करने की लोगों से अपील की।
मौलाना ने अपने बयान में कहा कि आपने हमेशा मोहब्बत, अमन और भाइचारे का पैगाम दिया। दुश्मनों से भी दोस्ती करके उन्हें अपना बनाया। आज पूरी दुनिया मोहम्मद स. अ. के इस्लाम को मानने को विवश है।
कार्यक्रम संचालन मौलाना नसीम अहमद सुल्तानपुरी व अध्यक्षता जुमा मस्जिद बड़ागांव इमाम मुफ्ती आजीज़ुल हसन ने किया।
रियाजुल उलूम गुरैनी जौनपुर के मुफ्ती शमीम अहमद ने नबी की सुन्नत पर अमल कर जिंदगी गुजरने का सही तरीका बताया और लोगों को बच्चों की दिनी तर्बीयत सही सोहबत में रहने की अपील की ताकि हर घर तक दिन पहुंच जाए और लोगों को मां-बाप की इज्जत और एहतराम करना जरूरी है बताया। कार्यक्रम के अंत में मंच से नातिया कलाम पढ़ने पर पांच बच्चों को सम्मानित किया गया जिसमें पत्रकार मोहम्मद आसिफ का पुत्र 6 वर्षीय मोहम्मद काशिफ समेत कुल पांच बच्चों को सम्मानित किया गया। इसके बाद मुफ्ती शमीम ने पूरे देश के अमन शांति को लेकर दुआ मांगी। कार्यक्रम का नेतृत्व इंतजामियां कमेटी बड़ागांव जुमा मस्जिद ने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मौलाना राफे,मुन्ना कुरैशी, मेराज हाशमी, वारिस हाशमी, मोहम्मद आसिफ,अमीन अंसारी, निसार कुरैशी, मोइनुद्दीन सिद्दीकी, आदिल कुरैशी, रईस अहमद,हसन मेंहदी समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
जुमा मस्जिद पर आयोजित जलसा में समय से पूर्व ही भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान गांव को सुसज्जित लाइटों से सजाया गया था।
जलसा की शुरुआत क़ारी मसऊद अहमद ने तिलावत-ए कुरआन से किया।
कार्यक्रम के दौरान क़ारी शराफत, क़ारी तारिक हाशिम ने हुजूर की शान में अपने नातिया कलाम से लोगों को खूब आनंदित किया।
मौलाना मोहम्मद अतहर सुल्तानपुरी ने नबी-ए-करीम की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए बयान कर रसूल के नक्शे कदम पर चलने और उनकी सुन्नतों पर अमल करने की लोगों से अपील की।
मौलाना ने अपने बयान में कहा कि आपने हमेशा मोहब्बत, अमन और भाइचारे का पैगाम दिया। दुश्मनों से भी दोस्ती करके उन्हें अपना बनाया। आज पूरी दुनिया मोहम्मद स. अ. के इस्लाम को मानने को विवश है।
कार्यक्रम संचालन मौलाना नसीम अहमद सुल्तानपुरी व अध्यक्षता जुमा मस्जिद बड़ागांव इमाम मुफ्ती आजीज़ुल हसन ने किया।
रियाजुल उलूम गुरैनी जौनपुर के मुफ्ती शमीम अहमद ने नबी की सुन्नत पर अमल कर जिंदगी गुजरने का सही तरीका बताया और लोगों को बच्चों की दिनी तर्बीयत सही सोहबत में रहने की अपील की ताकि हर घर तक दिन पहुंच जाए और लोगों को मां-बाप की इज्जत और एहतराम करना जरूरी है बताया। कार्यक्रम के अंत में मंच से नातिया कलाम पढ़ने पर पांच बच्चों को सम्मानित किया गया जिसमें पत्रकार मोहम्मद आसिफ का पुत्र 6 वर्षीय मोहम्मद काशिफ समेत कुल पांच बच्चों को सम्मानित किया गया। इसके बाद मुफ्ती शमीम ने पूरे देश के अमन शांति को लेकर दुआ मांगी। कार्यक्रम का नेतृत्व इंतजामियां कमेटी बड़ागांव जुमा मस्जिद ने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर मौलाना राफे,मुन्ना कुरैशी, मेराज हाशमी, वारिस हाशमी, मोहम्मद आसिफ,अमीन अंसारी, निसार कुरैशी, मोइनुद्दीन सिद्दीकी, आदिल कुरैशी, रईस अहमद,हसन मेंहदी समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment