बहराइच। रिपोर्ट फिरदौस आलम:तेजवापुर विकासखंड व मोतीपुर तहसील क्षेत्र में मगरमच्छ निकलने से अफरातफरी मच गई। अचानक मगरमच्छ देख ग्रामीण सहम गए। वन टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
तेजवापुर विकासखंड के बौंडी थाना क्षेत्र के बेहड़ा बैरिया गांव निवासी राकेश मिश्रा सुबह घर के बाहर निकले थे। तभा घर के बाहर मगरमच्छ देख सहम गए। उन्होंने शोर मचाकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया। लोगों को आता देख मगरमच्छ खेत में भाग गया।
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ग्राम पंचायत चहलवा के मजरा कुरकुरी कुआं गांव निवासी चौथी के घर में मंगलवार की रात मगरमच्छ घुस गया। परिजन शोर मचाते हुए घर के बाहर भागे। रेंजर अनूप कुमार ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ग्राम पंचायत चहलवा के मजरा कुरकुरी कुआं गांव निवासी चौथी के घर में मंगलवार की रात मगरमच्छ घुस गया। परिजन शोर मचाते हुए घर के बाहर भागे। रेंजर अनूप कुमार ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment