थाना बारा क्षेत्र में पासर गैंग सक्रिय - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

थाना बारा क्षेत्र में पासर गैंग सक्रिय

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:जसरा।थाना बारा क्षेत्र में इन दिनों ओवरलोड गाड़ियों को पास करने के लिए पासर गैंग काफी सक्रिय है। जहां एक ओर  देखा जाए तो ओवरलोड गाड़ियों से बारा थाने के सिपाही अवैध वसूली में लिप्त रहते हैं। वहीं पर पासर गैंग द्वारा रास्ता बदल कर गाडियो को पास कराया जाता है।इसमे कही न कही बारा थाने के सिपाही भी शामिल है तभी तो थाने के नाक के नीचे से गाडियॉ निकलवाई जाती हैं। आपको बतादें कि पासर गैंग द्वारा गाडियो को थाने के सामने से न ले जाकर तहसील के पीछे से होते हुए घुरमी फाटक से होते हुए पिपरॉव से होते हुए गन्ने हायवे पर निकलवाया जाता है ।शाम होते ही आपको ये नजारा दिरवाई देगा कि ओवर लोड गाडी के आगे बाईक से बाकायदा आदमी चलते हुए आप देरव सकते है ।अगर आप ओवर लोड गाडी को रोककर पूछना चाहेंगें तो पासर गैंग आपके पास आकर बत्तमीजी करने लगते हैं।इसमे कही न कही बारा थाना की भूमिका भी संदेह के घेरे मे है ।आरिवर बारा थाने के सिपाही बीट पर क्या कर रहे हैं। क्यो नही रोका जाता ओवर लोड गाडियों को क्यो नही होती कानूनी कार्यवाही ।चार छ: दिन मे एककात गाडी पकडकर ये दिरवाया जाता है कि बारा थाने की तरफ से ओवर लोड गाडियो को पकडा गया और कार्यवाही की गई ।जबकि हकीकत कुछ और है।उमापुर टोल प्लाजा के पास भी आप शाम के समय देरव सकते हैं कि बारा थाने के सिपाही अवैध वसूली मे मस्त रहते है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment