खराब सड़क न बनने के कारण ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

खराब सड़क न बनने के कारण ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

#DRS NEWS 24Live
खराब सड़क न बनने के कारण ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
आजमगढ़ विकासखंड मिर्जापुर के खंडवारी गांव से होकर दर्जनों गांवों को जोड़ने वाले रास्ते को जर्जर हालत को देखकर के आज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया और ग्राम प्रधान द्वारा बनाई गई सड़क को बनाने की मांग की प्रधान पप्पू कुमार के विरोध में दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने जर्जर सड़क मार्ग के कारण आए दिन हो रही बीमारी और दुर्घटना से पूरा क्षेत्र चिंतित है ग्रामीणों का कहना था कि खंडवारीगांव से छाऊं पिच रोड ग्राम पंचायत विभाग द्वारा 1 वर्ष पहले करीब 120 मीटर सड़क का सड़क मार्ग का निर्माण किया गया था कभी रिपेयरिंग ना होने के कारण पूरी तरह से टूट गया है यह सड़क छाऊं संजरपुर जैसे गांव को जोड़ती है लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आज तक इस समय सड़क की रिपेयरिंग नहीं हो पाई जिससे सड़क टूटकर के पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गई है इसके कारण आसपास के घरों का पानी रोड पर बहता है और गंभीर बीमारी को उत्पन्न करता है| इस संबंध में वर्तमान प्रधान पप्पू कुमार  ने कहा कि सड़क की  पेमेंट रुकी है तभी काम नही कर सकते हैं

No comments:

Post a Comment