गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:शासन के आदेशानुसार माह के तृतीय मंगलवार को संकुल बैठक केआयोजन के क्रम में आज दिनांक 17 अक्टूबर 2023 दिन मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय रायगंज प्रथम में शिक्षक संकुल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय की सहायक अध्यापिका नुश्मा सफात प्राथमिक विद्यालय फाक्सगंज के प्रधानाध्यापक अब्दुल रहमान प्राथमिक विद्यालय कपूरपुर की शिक्षामित्र संगीता शर्मा द्वारा तैयार किया हुआ टीएलएम की प्रस्तुति की गई। बैठक में नोडल शिक्षण संकुल नफीसुर्रहमान ने विद्यालय को निपुण बनाने के लिए पांच टूल किट पर विस्तार पूर्वक बताया तथा उपस्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक शिक्षामित्र से चर्चा की गई। नगर क्षेत्र की एआरपी शीला सिंह ने निपुण लक्ष्य एप का प्रयोग दीक्षा एप का प्रयोग व आकलन पर विस्तार पूर्वक बताया। बैठक में नगर क्षेत्र के सभी शिक्षक संकुल विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहायक अध्यापक शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment