आजमगढ़: रिपोर्ट - नीरज पंडित:मुहम्मदपुर आदर्श गांव रानीपुर रजमो में चौपाल का हुआ आयोजन जिसमें कोटेदार और लेखपाल रहे अनुपस्थित जिस के कारण सभी मामलों का निस्तारण नहीं हो पाया। ग्रामसभा में सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाएं जो गरीबों के हित के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं।उन योजनाओं को सरकार अब हर गांवों में चौपाल लगाकर जनता तक पहुंचाई जा रही है।सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए ग्रामसभा रानीपुर रजमो में चौपाल लगाई गई। इस चौपाल में योजनाओं के बारे में विस्तृत से ग्रामीणों को बताई गई। चौपाल में पेंशन,शौचालय,आवास आदि योजनाओं पर चर्चा की गई और लोगों की समस्याएं भी सुनी गई।चौपाल में ग्राम सचिव ने बताया कि गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को सहायता मिल चुकी है। बजट के अभाव में कुछ लोगों का किस्त रुका है। और शौचालय योजना के अंतर्गत सोमवार को छूटे लाभार्थियो को अपने कागजात के साथ बुलाया गया हैं। जिसको सीएससी केन्द्र से आन लाईन किया जा सके। चौपाल में एडीओ पंचायत श्रवण कुमार,ग्राम विकास अधिकारी चांदनी शुक्ला, कृषि सहायक, सीएचओ, ग्राम प्रधान डिम्पल सिंह प्रतिनिधी मानसिंह,
आंगनवाड़ी, आशा सहित ग्रामीणवासी
इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment