घास काट रही महिला को तेंदुआ ने बनाया निवाला - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

घास काट रही महिला को तेंदुआ ने बनाया निवाला

#DRS NEWS 24Live
घास काट रही महिला को तेंदुआ ने बनाया निवाला
बहराइच।रिपोर्ट फिरदौस आलम:नारायनपुरवा गांव में खेत में काम रही महिला को तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया। तेंदुए ने महिला के चेहरे पर हमला कर जख्मी कर दिया। जब तक आसपास के लोग हांका लगाकर दौड़े।तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन टीम जांच पड़ताल में जुटी है।खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरनवा के मजरा नरायनपुरवा निवासी चमेला(50) गुरुवार को मवेशियों के लिए घास काटने के लिए खेत गई थी। वहीं उसके गांव के ही कुछ किसान गन्ने की छिलाई कर रहे थे। इसी दौरान गन्ने से निकले तेंदुए ने चमेला की गर्दन दबोच ली।
उसकी चीख सुन अन्य किसान दौड़े और हांका लगाया। हांका सुन तेंदुवा चमेला को छोड़ फिर गन्ने में भाग गया। हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले की सूचना से पूरे गांव में कोहराम मच गया और भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर खैरीघाट पुलिस और वन टीम मौके पर पहुंची।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क बहराइच

No comments:

Post a Comment