अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से नाबलिक बच्चे की मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से नाबलिक बच्चे की मौत

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर :रिपोर्ट अरुण यादव:खुटहन थाना क्षेत्र के स्थानीय ईट भट्टे पर काम करने वाला ट्रैक्टर ड्राइवर व उसपर बैठा एक नाबलिक बच्चा ट्रैक्टर ट्राली समेत सड़क से 10 फिट खाई वाले खेत में पलट जाने से छोटे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई वहीं ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी है और मौत से जूझ रहा है।
जानकारी के मुताबिक मानी गुरैनी की तरफ से ईट गिराकर ट्रैक्टर ट्राली समेत चालक वापस घर आ रहा था। नहर पार कर शेख अशरखपुर गांव में पहुंचते ही सड़क पर ही ट्रैक्टर नियंत्रित होकर 10 फीट खाई वाले धान के खेत में पलट गया ड्राइवर सीट पर बैठा 22 वर्षीय युवक रमाकांत बिंद उर्फ कल्लू पुत्र तालुकदार के सिर में अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई उसने मदद के लिए स्थानीय लोगों को आवाज लगाई लोगों ने पहुँच कर किसी तरह उसे बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, लेकिन बगल सीट पर बैठा 12 वर्षीय कुंदन बिंद पुत्र राजमनी ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दोनों खुटहन थाना क्षेत्र के शेरपुर पथरा गांव निवासी है। उधर खुटहन सीएससी पर डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल रमाकांत बिंद को बेहतर ईलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जेसीबी के माध्यम से ट्रैक्टर को हटाकर शव को बाहर किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की कार्यवाही में जुट गई। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। उधर मौत की खबर जैसे ही परिजनों को लगी उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई अस्पताल पर मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया छेड़छाड़ भर में ही मां बेहोश हो जा रही थी ऐसी करुण रुन्दन देख लोगों के आंखों में पानी आ जा रहा था।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment