विदाई समारोह से हुई जनता और पुलिस कर्मियो की आंखें नम - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

विदाई समारोह से हुई जनता और पुलिस कर्मियो की आंखें नम

#DRS NEWS 24Live
  


आजमगढ़:रिपोर्ट  नीरज पंडित:जीयनपुर कोतवाली में अपने कार्य के प्रति कर्तव्य फर्ज़ कुशलता से अपने अधिकारियों का दिल जीता वही अपने मधुर व्यवहार से क्षेत्रीय जनता में अपार लोकप्रियता हासिल किया जैसे ही उनके स्थानांतरण की खबर आई लोगों में मायूसी छा गई। आज सुबह उनकी विदाई ढोल ताशे फूल मालाओं के द्वारा पुलिस कर्मियों व क्षेत्रीय जनता के द्वारा किया गया इस विदाई समारोह में कोतवाल यादवेंद्र पांडे कि आंख भर आया। जिससे वहां उपस्थित जन समुदाय के आंखों में भी आंसू आ गए l इस तरह से विदाई समारोह को देखकर यादवेंद्र पांडे ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता का भरपूर सहयोग और प्यार हमें मिलता रहा है। इसे मैं हमेशा याद रखूंगा l विदाई समारोह में जहां उनके कार्यों की तारीफ की गई वहीं उनके अग्रिम कार्य के लिए शुभकामना भी दिया गया l
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment