आजमगढ़ :रिपोर्ट नीरज:जिले की अतरौलिया थाना क्षेेत्र के जोहपतपुर तिराहे पर रविवार को दिन में लगभग 11 बजे बेकाबू ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बढ़या गांव निवासी कृपालधर द्विवेदी (60) रविवार की सुबह साइकिल से किसी काम के लिए महादेवपुर बाजार गए थे। बाजार से काम निपटा कर वह दिन में लगभग 11 बजे वापस घर लौट रहे थे। अभी वे जोहपतपुर तिराहे पर पहुंचे थे कि सेनपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली से कुचल कर कृपालधर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से अपना वाहन छोड़ भाग निकला जानकारी होने पर अतरौलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृतक तीन पुत्रियों के पिता थे। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को अपनी कस्टडी में ले लिया है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment