जौनपुर :रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ़:शाहगंज रामलीला समिति के तत्वावधान में नगर के गांधी नगर कलेक्टरगंज में चल रही रामलीला में भगवान श्रीराम का लक्ष्मण एवं माता जानकी सहित वन में जाना तथा राजा दशरथ मरण की लीला का मंचन किया गया।जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गए रामलीला का मंचन देखने के लिए आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।नगर में चल रहे रामलीला के पांचवें दिन का मंचन देखने के लिए दर्शकों का रेला उमड़ पड़ा ।
कलाकारों द्वारा दशरथ मरण की लीला का मंचन जब किया गया वहां पर उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई।
और उसके बाद पूरे नगर में राजा दशरथ का शव यात्रा को भजन मंडली लेकर भ्रमण किया
इस मौके पर श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल , कालीचरण जायसवाल, जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल, उमेश जायसवाल, गिरधारी अग्रहरि, अर्पित जायसवाल, भुनेश्वर मोदनवाल, धीरज पाटिल,राम अग्रहरि, धीरज जायसवाल, संदीप साहू, रामपलट सेठ ,अमित जायसवाल ,विपिन यादव, सभासद सिकंदर साहू ,सुशील सेठ बागी (हर घर से निकले राम) ,अश्विनी,विजय, राहुल अग्रहरि अन्ना ,राहुल,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
और उसके बाद पूरे नगर में राजा दशरथ का शव यात्रा को भजन मंडली लेकर भ्रमण किया
इस मौके पर श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल , कालीचरण जायसवाल, जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल, उमेश जायसवाल, गिरधारी अग्रहरि, अर्पित जायसवाल, भुनेश्वर मोदनवाल, धीरज पाटिल,राम अग्रहरि, धीरज जायसवाल, संदीप साहू, रामपलट सेठ ,अमित जायसवाल ,विपिन यादव, सभासद सिकंदर साहू ,सुशील सेठ बागी (हर घर से निकले राम) ,अश्विनी,विजय, राहुल अग्रहरि अन्ना ,राहुल,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment