बाइक चला रही किशोरी को ट्रक ने मारा धक्का छोटी बहन की मौत युवक घायल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बाइक चला रही किशोरी को ट्रक ने मारा धक्का छोटी बहन की मौत युवक घायल

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर।रिपोर्ट महेन्द्र प्रताप सिंह:बक्शा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुर बरखण्डी नौपेड़वा के पास राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर बाइक चलाते हुए जौनपुर जा रही छात्रा की बाइक में ट्रक चालक धक्का मारकर फरार हो गया। ट्रक के धक्के से बाइक पर सवार दो बहनों में छोटी बहन की मौत हो गयी जबकि बाइक चला रही किशोरी व युवक घायल हो गए। उधर शिवगुलामगंज बाजार के पास अनियंत्रित बाइक से गिरकर युवक बुरी तरह घायल हो गया। चिकित्सकों ने घायलों को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
         सुजानगंज थाना क्षेत्र के सरायभोगी गांव निवासी धर्मेन्द्र पटेल की करीब 17 वर्षीय किशोरी खुशी पटेल व छोटी बहन 15 वर्षीय रागिनी पटेल तथा मछलीशहर के धलोई गांव निवासी 19 वर्षीय शिवम तिवारी बदलापुर में पढ़ाई करतें है।
       शिवम के जीजा की नई बाइक पर सवार तीनों लोग शनिवार दोपहर जौनपुर की तरफ जा रहें है। बाइक खुशी चला रही थी घटनास्थल के समीप पहुँची ही थी तभी पीछे से पहुँचा ट्रक चालक धक्का मारकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से बक्शा नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने रागिनी को मृत घोषित करतें हुए खुशी व शिवम को जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
       उधर शिवगुलामगंज बाजार में बीरभानपुर गांव निवासी 32 वर्षीय तेजबहादुर अनियंत्रित बाइक से सड़क पर जा गिरा जिसे गम्भीर रूप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेज दिया गया।                             
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment