टोल प्लाजा पर टोल संचालक के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

टोल प्लाजा पर टोल संचालक के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन

#DRS NEWS 24Live
 

प्रयागराज बारा उमापुर टोल प्लाजा बिना नियम कानून से चलाया जा रहा है।। और किसान साथियों के साथ अभद्र तरीके से व्यवहार किया जा रहा है।। जिसके लिए भारतीय किसान यूनियन( भानु ) के बैनर तले  किसानों द्वारा आंदोलन किया गया और एसडीएम बारा ने किसानों के बीच पहुंच कर उनकी समस्याओं को सुना और किसानों से ज्ञापन लेकर 7 दिन के अंदर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और किसानों का आंदोलन समाप्त कराया।।आंदोलन में बैठे किसान क्रांति दल के प्रयागराज जिला अध्यक्ष दीपक तिवारी, छात्र संघ जिला अध्यक्ष अंकुश शुक्ला, ऋषि पांडे राहुल पांडे रजनीश ओझा, रामू शुक्ला नीरज मिश्रा ,अविनाश त्रिपाठी,लक्खा पटेल विनय केसरवानी सूरज प्रजापति कई किसान पदाधिकारी मौजूद रहे। जय जवान जय किसान।।  इस धरना प्रदर्शन के संचालक ऋषि पांडे थे । टोल प्लाजा उमापुर बारा प्रयागराज उत्तर प्रदेश।

No comments:

Post a Comment