शराब के ठेके पर वर्दी वालों से ज्यादा पालतू गुंडो का रुतबा - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

शराब के ठेके पर वर्दी वालों से ज्यादा पालतू गुंडो का रुतबा

#DRS NEWS 24Live
  

जौनपुर :रिपोर्ट राजकुमार विश्वकर्मा:शंकर मंडी क्षेत्र में आने वाले देसी शराब का ठेका जो की पुलिस चौकी से चंद कदमों की ही दूरी पर है किंतु वह सुबह 6:00 बजे ही धड़ल्ले से फाटक खोलकर या यू कहे कि दरवाजा खोलकर तमाम ग्राहकों को अंदर बुलाकर उचित दर से ज्यादा पैसे लेकर बेचता है यदि इस बात का कोई विरोध करता है तो उसने एक तथा कथित पालतू गुंडे को पाल रखा है जिससे स्माइल के फोन करने पर वह तुरंत आ जाता है वह तुरंत उसे व्यक्ति से मारपीट करने पर उतारू हो जाता है वह कौन व्यक्ति है यह पूरा मोहल्ला शकरमंडी जानता है अब सवाल उठना है कि यह ठीका जो सुबह 6:00 से बिना गारंटी के बिना लाइसेंस के जिसका लाइसेंस सुबह 10:00 बजे से शाम को 10:00 बजे तक सुबह 6:00 खुल जाता है उसके बाद भी यह खुलता है इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा सकरमंडी चौकी प्रभारी या की वक्त गुंडा जिसको फोन करके बुलाया जाता है और मारपीट करने पर ऊतारु होता है अतिश्चित दूसरे पाठ में उसे गुंडे का नाम और फोटो सहित उजागर किया जाएगा मोहल्ले के तमाम गवाह सहित जिनके खिलाफ भी उक्त व्यक्ति के खिलाफ काफी आक्रोश है उसके बाद भी यह ठेकेदार मानने को तैयार नहीं इस बात से साफ जाहिर होता है कि इनको वर्दी वालों से ज्यादा उसे गुंडे के ऊपर काफी भरोसा है यदि समाचार छपने के बाद भी स्थानीय प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया तो सब जाहिर होता उक्त गुंडे वह सामान के प्रति आपकी भी कहीं ना कहीं सहानुभूति जरूर है
यह तो सत्य है यह भी समाचार छापा तो कार्रवाई उचित है लेकिन समाचार छपने वाले पत्रकार के प्रति या उसके परिवार के प्रति कोई भी कार्यवाही होती है उसके ऊपर जानलेवा हमला होता है तो पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार सेल्समैन माउथ पालतू गुंडे की होगी यह प्रशासन को सूचित किया जाता है

No comments:

Post a Comment