प्रयागराज शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़गड़ी गांव के गेट के पास एक सड़क हादसा हुआ।जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है जैसा कि युवक व एक लड़का गोल्हैया गांव थाना लालापुर के रहने वाले थे जो रविवार को अपने साढू के यहां बेमरी गांव थाना शंकरगढ़ बर्थडे पार्टी में सामिल होने गया था । पार्टी अटेंड करने के बाद युवक रात 1:00 बजें बाइक से वापस गोल्हैया गांव के लिए निकल दिया। निकलते समय लोगों ने काफी मना किया की रात हो गई है रात को मत जाइए परंतु हादसे के शिकार हुए युवक सत्यम पुत्र अभिषेक पच्चीस वर्ष ना माना और घायल अपने चाचा के लड़के पन्नीलाल पुत्र रमेश दस वर्ष को लेकर वहां से निकल पड़ा। जों रास्ते में बड़गड़ी गांव के पास हादसे का शिकार हो गया। जिसकी सादी घर वालों ने बताया कि इसी वर्ष हुई थी। घटना की जानकारी तब हुई जब उक्त गांव बड़गड़ी के लोग शौच के लिए सुबह निकलें तो देखा कि एक युवक मृत हालत में अकड़ा व एक बच्चा तड़पता हुआ बरसात में भीगता हुआ पड़ा है तो गांव वालों ने तत्काल जानकारी स्थानीय थाना शंकरगढ़ पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत बॉडी और गंभीर हालत के बच्चे को लेकर शंकरगढ़ सीएससी पहुंची।जहां मौके पर डॉक्टर नहीं मिले। मौके पर मौजूद फार्मासिस्ट ने ट्रीटमेंट कर बच्चे की ठीक स्थिति को देखते हुए घर वालों को सौंप दिया।जिसे घर वालों ने एक स्थानीय हास्पिटल में भर्ती कराया। वहीं मृतक व्यक्ति को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया।दोनों व्यक्ति लालपुर थाना क्षेत्र के गोल्हैया गांव के थे।
रिपोर्ट रिवेंदर सिंह
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट रिवेंदर सिंह
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment