मेरा माटी मेरा देश के तहत निकाली कलश यात्रा का हुआ भब्य स्वागत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मेरा माटी मेरा देश के तहत निकाली कलश यात्रा का हुआ भब्य स्वागत

#DRS NEWS 24Live
  

आजमगढ़ विकासखंड  मार्टीनगंज  क्षेत्र के न्याय पंचायत    सिकरौर सहबरी गांव व अन्य गांव के ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा ग्रामीणों के साथ मेरी माटी मेरा देश के तहत कलश यात्रा  निकल गई ।जिसका विकासखंड मुख्यालय पर भव्य स्वागत हुआ ।
अमृत महोत्सव के तहत विकासखंड मार्टिनगंज के   कई ग्राम पंचायतों में मेरा माटी मेरा देश के तहत कलश यात्रा निकाली जा रही है प्रत्येक ग्राम पंचायत से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकालकर विकासखंड मुख्यालय पर पहुंच रही है बुधवार को  सिकरौर सहबरी न्याय पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत भाटीपारा  श्इजना  हैदराबाद  बूंदा यूसुफपुर खानपुर  डेमरीमखदुमपुर पुंरदरपुर अस्ई  मोलनापुर कुरियावा गांव के ग्राम प्रधान गण  एवं ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों के साथ  गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई प्रत्येक ग्राम पंचायत की कलश यात्रा नयाय पंचायत सिकरौर सहबरी पहुंचने के उपरांत उसके उपरांत वहां से विकासखंड मुख्यालय पर गाजे बाजे के साथ पहुंची विकासखंड मुख्यालय पर कलश यात्रा का खंड विकास अधिकारी सुरेश कुमार प्रसाद द्वारा  साथ उपस्थित अधिकारियों के साथ भव्य स्वागत किया इस अवसर पर देशभक्ति के नारे से पुरा विकासखंड मुख्यालय गूंज उठा ।

No comments:

Post a Comment