बहराइच। रिपोर्ट फिरदौस आलम:मेडिकल कॉलेज में नवंबर से मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इसे लेकर तेजी से काम हो रहा है। मेडिकल कॉलेज में मशीनें लगाई जा रही हैं। इससे देवीपाटन मंडल के सभी जिलों को लाभ मिलेगा।मेडिकल कॉलेज में अभी तक किडनी की गंभीर बीमारी से पीडि़त मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा नहीं थी। जिससे मरीजों को प्राइवेट इलाज कराना पड़ता था। कई लोगों को लखनऊ की दौड़ भी लगानी पड़ती थी। अब नवंबर से मरीजों को दौड़भाग से राहत मिल जाएगी।
40 लाख की आबादी वाले जिले के मेडिकल कॉलेज में देवीपाटन मंडल के बहराइच के अलावा गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित नेपाल के भी मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। वर्तमान में जिले में वायरल बुखार व डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है। प्रतिदिन लगभग ढाई हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं।
इसमें डायलिसिस के मरीजों को लखनऊ रेफर करना पड़ता है, लेकिन अब मरीजों को लखनऊ रेफर नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल प्रबंधक रिजवान अली ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट स्थापित होते ही मरीजों को निशुल्क सुविधा मिलने लगेगी। जल्द ही मरीजों को मिलेगा लाभ मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट की स्थापना चल रही है। यह सुविधा नवंबर से मरीजों को मिलने लगेगी।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
इसमें डायलिसिस के मरीजों को लखनऊ रेफर करना पड़ता है, लेकिन अब मरीजों को लखनऊ रेफर नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल प्रबंधक रिजवान अली ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट स्थापित होते ही मरीजों को निशुल्क सुविधा मिलने लगेगी। जल्द ही मरीजों को मिलेगा लाभ मेडिकल कॉलेज में डायलिसिस यूनिट की स्थापना चल रही है। यह सुविधा नवंबर से मरीजों को मिलने लगेगी।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment