पटैला से रसूलपुर मार्ग का शाहगंज विधायक ने किया शिलान्यास - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पटैला से रसूलपुर मार्ग का शाहगंज विधायक ने किया शिलान्यास

#DRS NEWS 24Live
  


जौनपुर :रिपोर्ट अरुण यादव:जिले के खुटहन थाना अंतर्गत पटैला बाजार में शनिवार को शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने पटैला से रसूलपुर जाने वाले संपर्क मार्ग का 1200मीटर शिलान्यास किया, उन्होंने कहा कि यह सड़क जल्द से जल्द बनकर तैयार हो जाएगी, बताते चलें कि कई वर्षों से इस टूटी हुई सड़क को कोई ध्यान नहीं दे रहा था, लेकिन इस सड़क का नवनिर्माण कार्य अब होगा। यह सड़क पूरी तरह से जर्जर व छत विछत हो गया था आवागमन में बहुत ही परेशानियां होती थी, बारिश के दिनों में तो लोगों का आना जाना दूभर हो जाता था। सड़क बन जाने से अब समय की बचत होगी और व्यापार भी बढ़ेगा सड़क खराब होने की वजह से लोग पटैला बाजार व मंडी न जाकर खुटहन की तरफ रुख कर लेते थे।इस मौके पर जितेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान पति रामफेर वर्मा, अवधेश सिंह, पप्पू , अशोक कुमार निगम, अब्बुल खान, सुरेंद्र प्रजापति, राजकुमार निगम, मयाशंकर निगम, प्रमोद गुप्ता ,अच्छन अंसारी, प्रधान बैजनाथ यादव, सुरेश यादव, गिरीश चंद्र मौर्य ,सुरेश गुप्ता, विजय प्रकाश प्रजापति, लालकेश, बसंत लाल मौर्य, रामफेर प्रजापति, राजेंद्र प्रसाद, ओमप्रकाश निगम, मदन यादव, मगन यादव, सुरेश निगम, नरेंद्र मौर्य, जयप्रकाश मिश्रा, अंकित निगम, विकास अग्रहरि , सुभाष चंद्र प्रजापति, अनु दुबे, रामकेश वर्मा, श्याम बाबू निगम, इब्राहिम अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संचालन राजीव सिंह ने किया।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment