पैदल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पैदल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

#DRS NEWS 24Live
पैदल जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत
 


गाजीपुर :रिपोर्ट गोविंद कुमार:सैदपुर खानपुर थानाक्षेत्र के घोघवा निवासी अजय यादव की सोमवार की शाम सड़क हादसे में मौत हो गई। बिहारीगंज बाजार से अपने घर पैदल जा रहे अजय को तेज रफ्तार ऑटो धक्का मारते हुए भाग अनौनी बाजार की ओर भाग निकला। स्व शिवनाथ के तीन पुत्रों में सबसे छोटा तीस वर्षीय अजय यादव घर रहकर खेती किसानी का कार्य करते थे। सोमवार को बिहारीगंज मेहनाजपुर सड़क पर घर से कुछ दूरी पर ही अनियंत्रित ऑटो ने पीछे से धक्का मार दिया। जिससे अजय बीच सड़क गिरकर तड़पने लगे। बेटे के मौत की खबर सुनकर मां सहतुरा देवी रोने लगीं। पत्नी अनिता अपने चार साल के आदित्य और सात साल के अबोध बच्चों के साथ पति के शव पर दहाड़े मार विलाप करने लगीं। खानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। खानपुर पुलिस ने ऑटो चालक के साथ ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment