औरंगाबाद :रिपोर्ट सरोज सिंह:बिहार के लाखों नियोजित शिक्षक वर्षों से परेशान अपने आप को ठगा व अपमानित महसूस करते आ रहे हैं क्योंकि उन्हें अनेकों नाम से जाना जाता है तथा उन्हें अलग-अलग संवर्गों में बांट दिया गया है जबकि वह सभी एनसीईआरटी के सारे अर्हता को पूरी करते हैं बिहार के औरंगाबाद जिले के प्रखंड नबीनगर के प्रदीप कुमार जय सागर चौधरी रामचंद्र चौधरी संदीप कुमार सिंह जितेंद्र कुमार सिंह मुन्ना कुमार अक्षय कुमार ने बताया कि यहां विद्यालय शिक्षकों को पंचायत शिक्षक प्रखंड शिक्षक नगर शिक्षक नियमित शिक्षक नियोजित शिक्षक दक्षता पास शिक्षक टेट स्टेट उत्तीर्ण शिक्षक बीपीएससी शिक्षक और विशिष्ट शिक्षक आदि-आदि नामों से जाना जाता है एक ही विद्यालय में कई प्रकार के नामों से पुकारे जाने वाले हम सब शिक्षक अपने आप को अपमानित महसूस करते हैं तथा एक ही विद्यालय में अलग-अलग संवर्ग का होना वातावरण को कलुषित करता है अतः हमारी सरकार से मांग है की सभी शिक्षकों को सहायक शिक्षक के नाम से जाना जाए तथा सभी शिक्षकों की सुविधा एक जैसी हो क्योंकि हम सब एनसीईआरटी के सारे अर्हता को पूरी करते हैं
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment