मारपीट में ब्लाक प्रमुख के करीबी सहित सात पर केस दर्ज - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

मारपीट में ब्लाक प्रमुख के करीबी सहित सात पर केस दर्ज

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर :रिपोर्ट अरुण यादव:खुटहन शाहमऊ गांव में  पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने रविवार की शाम ब्लाक प्रमुख के करीबी सहित तीन के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वहीं उनके पक्ष द्वारा दलितों पर लगाए गए आरोप के आधार पर दो महिला सहित चार के खिलाफ मारपीट का मुकदमा लिखा गया है। मामले की छानबीन पुलिस कर रही है।
गांव निवासी बिनय गौतम उर्फ विजय ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गांव निवासी व ब्लाक प्रमुख के करीबी राम प्रकाश यादव, धर्मेन्द्र यादव,ममता देवी और दो अज्ञात पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज देते हुए उसके घर चढ़ आये। आरोप है कि उसका परिवार जान बचाकर घर के भीतर भाग तो उक्त लोग घर में घुसकर पत्नी सुनीता देवी और माता मुनरा देवी को लात घूंसो से पीटकर घायल कर दिए। वहीं बिपक्षी धर्मेन्द्र यादव ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि बिजली का तार हटाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। बिनय गौतम,इनके पुत्र विशाल, पत्नी सुनीता तथा इनके पट्टीदार नीलम ने उनके पक्ष पर लाठी डंडा से हमला कर दिया था। पुलिस दोनों पक्षों से मिली तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment